बालोतरा उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की फैलती दूसरी लहर अब ग्रामीण अंचलों में भी डरा रही है ।जिले सहित क्षेत्र में * संक्रमण की रफ्तार दिनोंदिन बढ़ रही है ।खबर बालोतरा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम को आई दूसरी सूची के अनुसार बालोतरा शहर के 79 सैंपल की जांच में 61 सैंपल नेगेटिव में 18 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं ।वहीं अस्पताल के कोविड-19 वार्ड आइसोलेशन वार्ड मैं भर्ती 10 तथा मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट रिपीट में पॉजिटिव आई है। खबर बालोतरा के अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 1,22,26,31,33,41,43 महावीर होटल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सिंधु पैलेस बस स्टैंड के समीप भगत सिंह सर्कल के पास एवं बिठूजा में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है ।कोरोना संक्रमित में कुछ मरीजों में कोविड के लक्षण भी पाए गए हैं ।एवं कुछ मरीजों में लक्षण नहीं है ।पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम क्वारेटाइन कर इलाज शुरू किया गया।तथा बिमार मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इस दौरान पीएमओ डॉ राणुलाल खत्री के निर्देश पर डॉक्टर गणपत कच्छवाह,डॉ राकेश ओस्तवाल, डॉ विष्णु सामरिया, डॉ निजामुद्दीन, 108 एंबुलेंस पायलट ओमप्रकाश माली ने संबंधित इलाकों का दौरान कोरोना गाइडलाइन कि पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।वहीं अस्पताल मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैपलिंग बढाने पर जोर दिया जा रहा है।उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, डिप्टी धनफूल मीणा व थानाधिकारी निंरजन प्रताप सिंह, द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आमजन से सावधानी बरतने कि अपील कि जा रही है।
बालोतरा मे कोरोना का कहर जारी:बालोतरा शहर सहित उपखंड मे 30 संक्रमितो के और नए केस आए सामने
byUnknown
•