बालोतरा- देश संकटकालीन परिस्थितियों से गुजर रहा है। महामारी व आपदा के इस दौर में भामाशाहों, समाजसेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। बालोतरा एस.एम. ग्रुप के हाजी मोहम्मद युसुफ, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद इकबाल, हाजी साबिर मोहम्मद चडवा परिवार संकट की हर स्थितियों में निस्वार्थ भावना से सेवा के लिए सदैव समर्पित व तत्पर रहे हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आक्सीजन की कमी महसूस न हों, इसके लिए इन्होंने मानवीयता व इंसानियत का फर्ज निभाते हुए राजकीय नाहटा अस्पताल में 55 आक्सीजन सिलेंडर भेंट किए हैं, जो वाकई सराहनीय व अनुकरणीय है। एस.एम. ग्रुप चडवा परिवार का यह सहयोग शहर के अन्य भामाशाहों को भी प्रेरित करेगा। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में एस.एम. ग्रुप की ओर से आक्सीजन सिलेंडर भेंट करने के मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह बात कही। प्रजापत ने कहा कि आपदा के इस संकटकाल में समर्थ लोग मदद के लिए आगे आएं। धन की सच्चे मायने में सार्थकता तभी है, जब उसे परोपकार और मानव सेवा के कार्यों में खर्च किया जाए। विधायक प्रजापत ने कहा कि रमजान के पाक महिने में मानव सेवार्थ किए गए इस सहयोग का फल मालिक अवश्य प्रदान करेगा। बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल व नगर परिषद के पूर्व सभापति रतन खत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार तो भरसक प्रयास कर ही रही है, भामाशाहों का सकारात्मक सहयोग जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए कारगर कदम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बालोतरा या आसपास के क्षेत्र में जब भी ऐसी कोई स्थिति पैदा हुई है तब एस. एम. ग्रुप स्वेच्छा से सेवा व मानवीयता का मददगार साबित हुआ है। विधायक मदन प्रजापत ने सेवा कार्यों की श्रृंखला को सतत बनाए रखने के लिए हाजी मोहम्मद युसुफ, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद इकबाल, हाजी साबिर मोहम्मद चडवा परिवार को धन्यवाद का पात्र बताया। विधायक प्रजापत ने कोरोना महामारी के दौरान सहयोग के लिए अन्य भामाशाहों को भी आगे आने का आह्वान किया। राजकीय नाहटा अस्पताल के पीएमओ डॉ. राणुलाल खत्री ने आभार जताया। विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पीएमओ से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, चम्पालाल प्रजापत माजीवाला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबू खान कलर, कांग्रेस नेता रामेश्वर प्रजापत, धनराज घांची, मोहम्मद युनुस चडवा आदि मौजूद थे।
आपदा से निपटने में भामाशाहों का सहयोग सराहनीय - विधायक प्रजापत -एस.एम. ग्रुप ने अस्पताल को भेंट किए 55 आक्सीजन सिलेंडर
byUnknown
•