10 किलोमीटर दूर से आ कर किया रक्तदान*

10 किलोमीटर दूर से आ कर किया रक्तदान*

*10 किलोमीटर दूर से आ कर किया रक्तदान*
तेजाराम को बी पॉजिटिव 3 तीन की जरूरत पड़ने पर  बाबा रामदेव रक्त कोष के सदस्य हैदर चड़वा ने उपलब्ध करवाकर  मानवता का परिचय दिया मरीज़ साथियों ने रामदेवरा सेवा संस्थान को सूचना दी सूचना मिलने पर टीम अध्यक्ष सोनू जीनगर बिना देरी किए रक्त दाताओं के साथ हॉस्पिटल पहुंचे रक्तदाता आमिर खान राहुल भाई कन्या लाल प्रजापत ने रक्तदान किया इस दौरान टीम सदस्य सोनू ज़िंगर हैदर चड़वा राजू संत खिमराज़  चेतन चौहान उपस्थित थे
और नया पुराने