सेवानिवृत्ति पर कछवाह का सम्मान

सेवानिवृत्ति पर कछवाह का सम्मान

*सेवानिवृत्ति पर कछवाह का सम्मान*
 कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा नर्सिंग अधिकारी मोहन कछवाह का सेवानिवर्ति पर साफा एंव माला पहनाकर सम्मान किया गया,नगर अध्यक्ष विमल मालवीय ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में नाहटा हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए मोहन कछवाह का सम्मान करके प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि कछवाह का कार्यकाल  नाहटा हॉस्पिटल के लिए वरदान जैसा रहा,कछवाह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मरीजों की सेवा में जुटे रहते थे और वे इस सम्मान का हकदार है,मोहन कछवाह ने कृष्णा सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धरातल पर कार्य करने वाली एक मात्र संस्था कृष्णा सेवा संस्थान ही है,उन्होंने इस सम्मान के लिए संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर आनंद दवे,अशोक कछवाह,पवन गहलोत,विपिन दवे,मुकेश सिंह,नरसिंह माली,सहित सदस्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने