कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा रविवार को समस्त विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए पंडित पंकज दवे द्वारा रोग दोष निवारण यज्ञ विधि विधान से सम्पन्न कराया गया,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे ने बताया कि अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के सानिध्य में विश्व कल्याण एंव शांति यज्ञ किया गया जिसमें रोग दोष निवारण हेतु महामृत्युंजय मंत्र जाप करते हुए आहुतियां दी गयी,और प्रार्थना की गई कि पूरा विश्व निरोगी और स्वस्थ रहे।इस अवसर पर पवन गहलोत,विमल मालवीय,मांगीलाल खत्री,मुकेश सिंह,नितेश निम्बार्क,विजय त्रिवेदी,यज्ञदत्त त्रिवेदी सहित सदस्य मौजूद रहे।