बालोतरा : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस सख्त, नई गाइडलाइन के तहत कार्रवाई जारी, वाहन सीज कोविड केयर सेंटर ठूंसना किया चालू

बालोतरा : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस सख्त, नई गाइडलाइन के तहत कार्रवाई जारी, वाहन सीज कोविड केयर सेंटर ठूंसना किया चालू

कर्फ्यू के दौरान मटरगश्ती के लिए बाहर निकलने वाले सावधान और खबरदार रहें। पुलिस और प्रशासन तगड़े वाले तेवर और तामझाम के साथ स्वागत को मुस्तैद है। कड़ी चेतावनी और मुनादी के बावजूद बेवजह शहर में मटरगश्ती कर रहे इन पांच युवकों को पुलिस ने धर दबोचा और उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री नरेश सोनी के समक्ष पेश किया। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने इन्हें लताड़ लगाते हुए क्वारंटीन के लिए पचपदरा रोड़ स्थित समाज कल्याण छात्रावास में भिजवाने और RT-PCR टेस्ट करवाने के निर्देश पुलिस को देते हुए पांचों युवकों के परिजनों को इस कारवाई के बारे में सूचित करने को कहा।
सोनी ने कहा कि अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं करें। बेवजह बाहर नहीं निकलें। घरों में रहें-सुरक्षित रहें।
और नया पुराने