कोरोना संक्रमण के दौरान नगर परिषद बालोतरा बरत रही है लापरवाही

कोरोना संक्रमण के दौरान नगर परिषद बालोतरा बरत रही है लापरवाही

          पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा ने बताया कि दूसरी लहर कोरोना काल में नगर परिषद बालोतरा संसाधन होते हुए भी कार्य में बरत रही है लापरवाही प्रथम काल में नगर परिषद के साधनों से बालोतरा पूरे शहर व जसोल पचपदरा भी सेनेट्राइज करवाया गया था लेकिन आयुक्त महोदय से जनप्रतिनिधियो व स्वमसेवी संस्थाओं के द्वारा बार बार अनुरोध करने पर भी नही करवा रहे हैं सेनेट्राईज कोरोना महामारी के साथ साथ मौसमी बीमारी भी खतरनाक रूप ले रही है इसको देखते हुए नगर परिषद फोगिंग *डी.डी.टी.* पाउडर का भी  छिड़काव नही करवा रही है न ही आज तक बालोतरा शहर में कोरोना के जागरूकता के प्रति कोई रैली का आयोजन किया है नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी केवल बाजार में जाकर दुकानों को बंद करवाना के सिवाये कोई कार्य नही कर रहे हैं गत कोरोना काल मे नगरपरिषद ने बहुत ही अच्छा सहारानीय कार्य किया था लेकिन इस बार आयुक्त महोदय न तो कोई रुचि ले रहे है और न ही किसी को स्पष्ट जवाब दे रहे हैं यहां तक कि बालोतरा नगर परिषद मैं 3 फायर ब्रिगेड गाड़ी,1 सेनेट्राइज टैक्सी,1 छोटी सीवरेज मशीन ,व 1 ट्रैक्टर आदि साधन भी है नई सीवरेज मशीन पिछले 2 माह से आई हुई पड़ी हैं उसको भी  शुरू नही किया जा रहा है  इसी प्रकार रोड की सफाई के लिए भी मशीन आई हुई पड़ी है लेकिन आज तक उसको  काम मे नही लिया गया हैं 3 दिन पूर्व पार्षदों ने सभापति महोदय से मिलकर सेनेट्राइज व फॉगिंग मशीन से छिड़काव हेतु निवेदन भी किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है शहर  की सफाई व्यवस्था भयंकर बिगड़ी हुई है कोई ध्यान  नही दे रहा है केवल पोज़िटिव आने वाले मरीजो के मोहल्ले को फोन करने पर जरूर सेनेट्राइज किया जाता है साथ ही कोरोना से मरने वाले मरीजो के दाह संस्कार वाले जगहों को भी सेनेट्राइज नही किया जा रहा है जनहित में अनुरोध है कि नगर परिषद बालोतरा के अधिकारीओ को निर्देशित करवाकर सभी व्यवस्था सुचारू करावे ओर उनकी जवाबदाहि तय कर नियमानुसार कार्यवाही करावे।
और नया पुराने