नाहटा राजकीय जिला चिकित्सालय बालोतरा को आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता*

नाहटा राजकीय जिला चिकित्सालय बालोतरा को आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता*

*नाहटा राजकीय जिला चिकित्सालय बालोतरा को आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता*
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने राजकीय नाटक चिकित्सा ने बालोतरा का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकृत किया ऑक्सीजन उत्पादन का बड़ा प्लांट लगाने के लिए pmo एवं sdm बालोतरा की उपस्थिति में  बालोतरा चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लान लगाने के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर निरीक्षण किया तत्पश्चात kovid इस मौसमी बीमारियों के बीमार मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर हालचाल जाने और उपस्थित सभी मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि राज सरकार द्वारा आज 12 बड़े ऑक्सीजन प्लान स्वीकृत किए है जिसमे से बालोतरा नाटक चिकित्सालय एक है। इस प्लांट के लगने  से ऑक्सीजन की मामले में नाहटा चिकित्सालय आत्मनिर्भर हो जाएगा। मेरा प्रयास है कि यह जिला चिकित्सालय  अत्याधुनिक उपकरणों संसाधनो एवं मानव संसाधन से युक्त हो एवं सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने ताकि क्षेत्र के किसी भी मरीज को रेफर नही  किया जाए । धन की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता होने पर राज्य सरकार से विधायक कोष इस स्थानीय नागरिकों एवं भामाशाह से सहयोग प्राप्त कर सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास की जाएंगे। मेरा नाम आवाम से आग्रह है कि वह इस संकट काल में आगे आकर खुले दिल से चिकित्सालय में मैं यथा योग्य सहयोग प्रदान कर जनता की सेवा में अपने भागीदारी निभाए
और नया पुराने