पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया अवलोकन

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया अवलोकन

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा एवं कल्याणपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवड़ी एवं अराबा चौहान का क्षेत्र के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ अवलोकन कर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया विधायक ने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी विकास अधिकारी रमेश धंधे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आसाराम सुथार थाना अधिकारी मुकेश ढाका एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों प्रबुद्ध जनों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को वैश्विक महामारी कोरोना एवं मौसमी बीमारियों से निजात दिलाने हेतु सभी चिकित्सालय में आवश्यक टीकाकरण हेतु वैक्सीन दवाइयां उपकरण एवं औजार उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उचित व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा अपने विधायक स्थानीय विकास निधि से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में एक एंबुलेंस 20 बेड हेतु गद्दे एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडली में एक एंबुलेंस भेंट करने की घोषणा की है।
और नया पुराने