वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे जरूरी है :- नितेश आर्य
बालोतरा
बालोतरा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान के बैनर तले 21 पौधों का पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान के बैनर तले अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक नितेश आर्य, जसोल चौकी प्रभारी तनसिंह राठौड़ व जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान के हाथों जसोल चौकी सहित अन्य कई जगहों पर 21 पौधों का पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने कहा कि पेड़ पौधों को मनुष्य व जीव-जंतुओं के जीवन का आधार कहा जाता है वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। जहां पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा होती है वहां अच्छी बारिश होती है।
जसोल सरपंच ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि पेड़ पौधे की जीवन मरण तक आवश्कता रहती है पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है
इस दौरान रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, राजूराम गोल, ब्लाक प्रभारी पंकजसिंह डाभी अरुण गोस्वामी, भागीरथ प्रजापत, कैलाश प्रजापत, बालू दवे, जोगाराम डाँगी, घेवर राठौर, प्रियेश, अर्जुन सिंह जी इन्दा, ओम प्रकाश जी प्रजापत, नवीन प्रजापत,धीरज उतरनी ,रामा राम सोलंकी ,अनिल सोलंकी आदि मौजूद रहे।