*यातायात कर्मियों का सम्मान करते हुए किया एयर कूलर भेंट*
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा यातायात कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया और साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात कार्यालय में वाटर कूलर भेंट किया ,संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने यातायात प्रभारी पुखाराम चौधरी का साफा एंव सरक्षक जितेंद्र चोपड़ा ने माला पहनाकर सम्मान किया,साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा हेड कॉस्टेबल मदनलाल,नखताराम सहित यातायात कर्मी गुमाननाथ,तुलसाराम,जसाराम,गीगाराम,भगाराम,जवताराम सहित समस्त कार्मिकों का माला पहनाकर सम्मान किया। ,सचिव दीपक परमार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में यातायात कर्मियों की सेवा भावना सराहनीय है,यातायात प्रभारी पुखाराम चौधरी ने कृष्णा सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर पवन गहलोत,विपिन दवे,विमल मालवीय,मोहित दवे,मंयक अवस्थी,मांगीलाल खत्री,मुकेश सिंह,आनंद दवे,कमलेश सोनी,राजू माली सहित संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।