लायंस क्लब ने पयार्वरण दिवस मनाया

लायंस क्लब ने पयार्वरण दिवस मनाया

लायंस क्लब ने पयार्वरण दिवस मनाया
लायंस क्लब बालोतरा द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय इंद्र प्रस्थ कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंघल ने बताया कि प्रांतपाल एमजेएफ लाइन संजय भंडारी के आह्वान पर सेवा स्पताह के  प्रथम दिन न्वनिर्वाचित अध्यक्ष लायन भंवर लाल चोपड़ा के कर कमलों से दस नीम के पौधे लगाए गए एवम सभी लायन साथियों द्वारा री-इमेज, री-क्रिएट, री-स्टोर का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम मे लायन पुखराज सालेचा, लायन अशोक गोयल, लायन रोहित मेहता, लायन सत्यप्रकाश सिंघल, लायन कन्हैयालाल सिंघल, तथा नवनिर्वाचित सचिव लायन वैभव मित्तल उपस्थित थे।
और नया पुराने