महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर सछन पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया।
श्री गोविंद गौशाला परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने वृक्षों को जीवन उपयोगी एवं प्राण आधार बताते हुए सभी को एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प रखकर पौधारोपण, संरक्षण का पुनीत कार्य करने का आह्वान किया। ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के उपनिदेशक पारसमल भंडारी ने कहा कि ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्वर्गीय जीवराज चारण की पावन पुण्य स्मृति में उनके परिवार जन त्रिभुवन, राहुल , चंद्रेश एवम निखिल चारण परिवार द्वारा गौशाला परिसर तथा सड़क के दोनों किनारों पर सघन पौधारोपण करने का संकल्प लिया ,उसके लिए उन्हें बधाई देते हुए वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में चारण परिवार एवं गोशाला परिसर के प्रति आभार ज्ञापित किया। श्री गोविंद गौशाला संस्थान के अध्यक्ष ब्रजमोहन पिथानी ने महावीर इंटरनेशनल का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ ही ट्री गार्ड लगाए जाएंगे तथा उनके संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य विशेष गति से चारण परिवार के योगदान से किया जाएगा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने गौशल्ला एवम चारण परिवार का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सचिव रमेश त्रिवेदी ने बताया कि उपाध्यक्ष गौतम दांती, दिनेश वडेरा ,उमा राम पटेल, अशोक चोपड़ा ,राजेश नामा, विमल गादिया, धर्मेंद्र दवे सहित सदस्यों ने भाग लिया तथा विश्व पर्यावरण दिवस से वर्षा के साथ सघन पौधारोपण करने का विश्वास व्यक्त किया।