दवे के सह सचिव बनने पर जताई खुशी

दवे के सह सचिव बनने पर जताई खुशी

*दवे के सह सचिव बनने पर जताई खुशी*
  कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के महावीर इंटरनेशनल के सह सचिव पद पर नियुक्त होने पर संस्था के सदस्यों द्वारा उनका साफा व माला पहनाकर सम्मान करते हुए खुशी जताई गई,कृष्णा सेवा संस्थान के महामंत्री डॉ चंद्रेश सोनी ने बताया कि हमारी संस्था के अध्यक्ष विभिन्न प्रकार की सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है और तन मन धन से सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर भी कर रहे है,इसी कड़ीं में धर्मेन्द्र दवे को महावीर इंटरनेशनल के सह सचिव पद पर नियुक्त होना हमारे लिए गर्व की बात है,अपनी नियुक्ति पर दवे ने महावीर इंटरनेशनल के सरक्षक पारस भंडारी,अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता,अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया,सचिव रमेश त्रिवेदी,उपाध्यक्ष गौतम दांति,अशोक भंसाली का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर विपिन दवे,मांगीलाल खत्री,आनंद दवे,मुकेश सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।
और नया पुराने