Out हुई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरें, शादी की फोटोज की किया सोशल मीडिया पर शेयर।

Out हुई विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरें, शादी की फोटोज की किया सोशल मीडिया पर शेयर।

विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किआ।  लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत दिख रही है।
VICKY AND KAITRINA MARRIAGE PHOTOS 

  
विक्की कौशल और कैटरिना कैफ शादी फोटो
शादी के बाद पहली पर सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज 



दोनों ने बरवाड़ा की सिक्स सेंस होटल में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर सात फेरे लिए. कैटरीना-विक्की ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा पहना था, वहीं विक्की क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए




  विक्की कौशल सेहरा बंधाई की रस्म के बाद सफेद घोड़ी पर सवार हुए. इस दौरान बारातियों ने बैंड की धुनों पर जमकर डांस किया.




विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी में काफी प्राइवेसी रखी थी. उन्होंने पूरे होटल को काले रंग के कपड़े से कवर कर दिया था. वहीं शादी के बाद इस जोड़े की तरफ से होटल के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों और गांव वालों के लिए मिठाई भेजी


और नया पुराने