बालोतरा उपखण्ड के बिठुजा गांव में 2 खेतों में आग लगने खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई,दोपहर के समय लगी आग से खेत मे फसल काट रहे किसानों व मजदुरो में अफरातफरी मच गई।
खेत मे आग लगने पर आसपास से भी लोग आग बुझाने के लिए आगे आये लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उनके भी हौसले पस्त हो गए।बाद सूचना पर बालोतरा से एक दमकल मौके पर पहुची तब तक दोनों खेतो की फसल जलकर खाक हो गई।आग दूसरे खेतो तक नही पहुचे इसको लेकर वँहा मौजूद लोगो के प्रयास रंग लाई नही तो आग आसपास के दूसरे खेतो को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल प्रजापत के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से चिंगारियां फसल पर गिरी जिससे खेत मे पक कर तैयार खड़ी गेंहू फसल में पलक झपकते ही आग पकड़ ली,वही उसी समय तेज हवा का बवंडर ने घी का काम किया और खेत मे फसल काट रहे किसानों व मजदुरो को कुछ समझ आता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही जवाहराराम चौधरी के खेत तक फैल गई।।
वहां मौजूद लोगों से आग दूसरे खेतो तक फैलने से रोकने के लिए प्रयास किये।
आग की खबर मिलने पर वँहा सैकड़ो ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए,बाद में दमकल के पहुचने पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया
दोनों किसानों कई बीघा खेत मे गेंहू की फसल में आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।आग की सूचना के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुची और नुकसान का जायजा लिया।