बालोतरा नगर में बुधवार को महेश ऑटोमोबाइल बालोतरा द्वारा स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी को बाइक का लांच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्प्लेंडर प्लस एक्स पी ई सी बाइक का लॉन्च राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली व नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी ने किया।
इस अवसर पर नगर परिषद पूर्व सभापति महेश हीरो ओरनर रतन लाल खत्री जितेंद्र खत्री गौतम खत्री भजन गायक अशोक प्रजापत समस्त जनप्रतिनिधि व स्टाफ मौजूद थे।
स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी में यह है खासियत
आपको बता दें कि स्प्लेंडर प्लस XTEC में फुल डिजिटल मीटर रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर XSENS टेक्नोलॉजी ब्लूटूथ के एसएमएस अलर्ट की सुविधा है यह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है।