बालोतरा स्थानीय पंचायत समिति परिसर में जिला स्तरीय जनसुनवाई में पार्षद लालाराम माली ने कार्यालय नगर परिषद सभापति पर कार्यालय में नहीं बैठते एवं आमजन के पट्टे जारी करने संबंधित पत्रावलियों मैं लीज राशि नगर परिषद मध में जमा करवाने हेतु पत्रावलियों पर हस्ताक्षर नहीं करने का और जानबूझकर पत्रावलिया रोकने आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत पेश की और बताया कि राज्य सरकार की ओर से आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिले इस भावना से प्रशासन शहरों की ओर शिविर चलाए और नगर निकाय स्वास्थ्य शासन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर परिषद में भी आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे दें लेकिन सभापति महोदय द्वारा पट्टे की राशि हेतु हस्ताक्षर नहीं करने के कारण कई सैकड़ो फटा पत्रावलियां नगर परिषद में लंबित है जिसके कारण आम जन परेशान है सभापति