20 आक्सीजन सिलेंडर भेट किए

20 आक्सीजन सिलेंडर भेट किए

राजकीय नाहटा अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों के उपचार एंव बीमारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर की कमी की जानकारी मालाणी औधोगिक संस्थान रीको औधोगिक क्षैत्र चतुर्थ चरण बालो तरा के सदस्यो को मिली कि अगर और रेगुलेटर उपलब्ध होते है तो संक्रमित मरीजो के लिये और बेड बढाये जा सकते है और बढ रहे कोरोना के मरीजो का इलाज स्थानीय अस्पताल मे किया जा सकता है तो हमारी संस्था के सक्रिय सदस्यो ने ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर की जानकारी प्राप्त कर इसको बालोतरा मंगवाने का प्रयास किया लेकिन पूरे भारत में आवश्यक चिकित्सा उपकरणो की अत्याधिक मांग होने के कारण यह रेगुलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे फिर हमें जानकारी मिली कि गांधीधाम में कुछ रेगुलेटर दुबई से आयात किये गये थे फिर वहा से सम्पर्क निकाल कर आज बालोतरा मंगवाये गये और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर संक्रमित मरीजो की सेवार्थ माननीय विधायक श्री मदन प्रजापत के हाथो से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री बलराज सिंह पंवार को उप खंड अधिकारी नरेश सोनी की उपस्थिति में  राजकीय नाहटा अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों के उपचार हेतु सुपुर्द किये जा रहे है जिससे राजकीय नाहटा अस्पताल में 20 और अतिरिक्त बेड कोविड-19  संक्रमित मरीजो के लिये बढाये जा सकेंगे । इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष गनी मोहम्मद सुमरो उपाध्यक्ष राजेश पंजाबी सचिव रामस्वरूप गर्ग सदस्य लक्ष्मीपत संचेती जितेंद्र सिंह डंडाली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

इस वेश्विक महामारी कोविड-19  से लड़ने के लिए विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों द्वारा यथाशक्ति सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है और हम यह भी आश्वस्त करते है कि संसाधनो की किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी किसी भी चीज की आवश्यकाता होने पर बालोतरा की स्वय सेवी संस्थाओ व भामाशाहो की कमी नहीं है वह सरकार एंव स्थानीय प्रशासन के साथ मजबूती के साथ खडे है हमें विश्वास है इस संकट और आपदा की घडी में सभी लोग यथा शक्ति सहयोग प्रदान कर मानव सेवा में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।
और नया पुराने