कृष्णा सेवा संस्थान का मानवीय कार्य

कृष्णा सेवा संस्थान का मानवीय कार्य

*कृष्णा सेवा संस्थान का मानवीय कार्य*
  बालोतरा में चोंच मंदिर के पास एक युवक काफी समय से अकेला ही रह रहा था,किसी निजी फैक्ट्री में सामान्य तनख्वाह पाने वाला ये युवक कोरोना की वजह से घर पर ही था और इसी दौरान अस्वस्थ हो गया,स्वास्थ्य में निरन्तर गिरावट होने की सूचना जब कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों को मिली तो संस्था सदस्य प्रदीप पंवार,विमल मालवीय ज्योतिष पंवार ने इस सेवा कार्य को अपने हाथों में लिया ,रोज सुबह शाम का टिफिन और उसको नियमित दवाइयां भी दी गयी,लगभग 10 दिन तक उसकी सार सम्भाल करने पर भी निरन्तर अस्वस्थता के कारण कल उसको 108 एम्बुलेंस बुलाकर नाहटा हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया,जैसा कि ज्ञात है कि अभी कोरोना जैसी महामारी चल रही है मदद को कोई हाथ आगे नहीं आ रहा है लेकिन हमारे सदस्यों ने साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर उसकी नियमित सेवा की और  उस सदस्य को जो कि पहली मंजिल पर रहा था उसको सीढ़ियों से  नीचे उतारा और एम्बुलेंस में बिठाकर सुचारू रूप से नाहटा हॉस्पिटल में इलाज चालू करवाया,नमनः है हमारे ऐसे सदस्यों को जो दिन रात ऐसे लोगों की सेवा में अग्रणी रहकर सहयोग करते है।
  
और नया पुराने