ब्लैक फंगस से भी सचेत हो - केन्द्रीय मंत्री
बालोतरा ! पिछले कुछ दिनों से नियमित अस्पतालों में निरीक्षण के तहत आज एक बार फिर शहर के नाहटा अस्पताल पहुचने पर केंद्रीय कृषि किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि थोड़ा शकुन व सन्तोष है कि कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है । फिर भी हम सब को मास्क, दो गज दूरी, सैनिटाइजर को जीवन का हिस्सा बना के रखना होगा। तीसरी लहर व ब्लैक फंगस पर आमजन से अपील कि हमे सचेत रहना होगा, सजग रहना होगा किसी भी प्रकार की लापरवाही को जीवन मे नही आने देवे । केन्द्र सरकार आने वाली हर विपत्ति से सामना करने के लिए पूर्ण तैयारी कर रही है । काग्रेस विधायक के इस्तीफे व पचपदरा विधायक का राज्य सरकार से विरुद्ध पर कहा कि ये इनका आपसी मामला है पर ये भी तय है कि गहलोत सरकार से जब उनके ही विधायक को सन्तोषजनक जवान नही है, उनके मंत्री लूट खसोट में लगे है, उनके विधयकों के ही काम नही हो रहे है व न उनकी कोई सुनाई नही हो रही है तो आमजन की क्या होगी ? प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी सरकार बचाने के बजाए आमजन की जान बचाने पर ध्यान देने की सलाह दी ।
जिला मीडिया प्रमुख रमेश भंसाली ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पचपदरा, कल्याणपुर चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए । जाते समय उन्होंने डॉक्टरों व भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओ से कहा कि मैं चौबीस घण्टे उलब्ध रहूंगा, कोई भी किसी को भो सेवा का काम हो तो मुझे फोन कर सकते है, पर संसाधनों की कमी का बहाना बनाकर किसी की जान नही जानी चाहिए । आपने भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान को कार्यकर्ताओ की टीमें बनाकर मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, महामंत्री भरत मोदी, मीडिया प्रमुख रमेश भंसाली, सभापति सुमित्रा देवी जैन, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, पार्षद सम्पत धारू, पार्षद बाबूराम चौधरी, समाज सेवी धर्मेन्द्र दवे,समाज सेवी पवन नाहटा उपस्थित थे ।