अर्जन के साथ लोकहित में विसर्जन का भाव अहम व अनुकरणीय - विधायक प्रजापत -आपदा की वेला में संकटमोचक बनकर आए पादरु के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल-विधायक ने पचपदरा में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन आवश्यक मशीनों व सुविधाओं के लिए सौंपा चेक

अर्जन के साथ लोकहित में विसर्जन का भाव अहम व अनुकरणीय - विधायक प्रजापत -आपदा की वेला में संकटमोचक बनकर आए पादरु के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल-विधायक ने पचपदरा में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन आवश्यक मशीनों व सुविधाओं के लिए सौंपा चेक

अर्जन के साथ लोकहित में विसर्जन का भाव अहम व अनुकरणीय - विधायक प्रजापत 
-आपदा की वेला में संकटमोचक बनकर आए पादरु के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल
-विधायक ने पचपदरा में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन 
आवश्यक मशीनों व सुविधाओं के लिए सौंपा चेक

बालोतरा - चिड़ी चोंच भर ले गई, ना घटयो नदी रो नीर। अर्जन के साथ लोकहित व परोपकार के लिए विसर्जन का भाव सबसे अहम और अनुकरणीय है। भामाशाह मोतीलाल ओसवाल पादरु-मुम्बई आपदा की इस वेला में मारवाड़ के लिए संकटमोचन बनकर आए हैं। जानलेवा महामारी के दौरान भामाशाह मोतीलाल ओसवाल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुक्त हस्त से किया जा रहा सहयोग सच्चे अर्थों में स्मरणीय रहेगा। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल पादरु-मुम्बई द्वारा 25 लाख रुपये कीमत के आक्सीजन कंस्ट्रेटर पोर्टेबल मशीन, एक सौ आक्सीजन सिलेंडर व ईसीजी मशीन मुहैया करवाने के अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह बात कही। विधायक प्रजापत ने कहा कि धनकुबेरों की संख्या तो खूब है, लेकिन अपनी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को परोपकार के कार्यो में झोंकने वाले ही सच्चे मायने में धनकुबेर है। मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन मुम्बई-पादरु के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल मुम्बई में रहते हुए भी अपनी जड़ों और जमीन को नहीं भूले। उन्होंने आपदा के दौर को झेल रहे मारवाड़ के लोगों के लिए मुक्त हस्त से सहयोग किया। संकट में सहयोग के लिए जो आगे आए, वही अपना है। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि धन्य हैं पादरु की धर्मधरा, जिसकी उर्वरा धरती ने मोतीलाल ओसवाल जैसे भामाशाहों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि वक्त के समय जिस सहयोग की आवश्यकता हों और वो स्वेच्छा से आगे आकर उपलब्ध करवाए, वही सच्चा सहयोग हैं। उपखण्ड अधिकारी बालोतरा डॉ. नरेश सोनी ने कहा कि परोपकार के लिए खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता, वह कई गुना होकर लौटता है। निस्वार्थ भावना से किए गए हर दान का पुण्य फल ईश्वर किसी न किसी रूप में अवश्य लौटाता है। राजकीय नाहटा अस्पताल के निर्माणकर्ता भामाशाह परिवार के राजेन्द्र नाहटा व पवन नाहटा ने भामाशाह मोतीलाल ओसवाल के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अनुमोदना की। गौरतलब रहे कि ओसवाल सिक्योरिटी मुम्बई के डायरेक्टर मोतीलाल ओसवाल मुम्बई के बड़े धनाढ्यों में शुमार है, जिनका शेयर बाजार में बड़ा नाम है। इस बार कोरोना महामारी के दौरान भामाशाह मोतीलाल ओसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खुलकर योगदान दिया है। इस अवसर पर सब-रजिस्ट्रार जसोल कालूराम प्रजापत, राजकीय नाहटा अस्पताल के पीएमओ डॉ बलराजसिंह पंवार, नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी आदि मौजूद थे। इसी तरह ब्लाॅक प्रभारी पंकज डाभी ने बताया कि टीम बालोतरा संगठन की ओर से राजकीय नाहटा अस्पताल में 51 हजार रुपये लागत के आक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सी पल्स मीटर, मास्क आदि भेंट किए गए। इस अवसर पर टीम बालोतरा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपुरोहित, महासचिव महेंद्र सिंह भिंडाकुआ, महेंद्र वैष्णव, दुर्गसिंह राजपुरोहित, अर्जुनसिंह इंदा, किशोर सिंह असाडा सहित सदस्य मौजूद थे। पीएमओ डॉ बलराजसिंह पंवार ने आभार जताया।
*पचपदरा में कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ -*
इसके बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व उपखण्ड अधिकारी डॉ नरेश सोनी ने पचपदरा के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने पचपदरा के राजकीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन, ऑटो एनालिसिस मशीन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। वहीं कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सुविधाओं व आक्सीजन सिलेंडर के लिए 3,35000 रुपये का चेक प्रदान किया। विधायक मदन प्रजापत के इस योगदान व आमजन के प्रति संवेदनशीलता के लिए लोगों ने आभार जताया।
और नया पुराने