आरएसएस ने ग्रामीण अंचलों में वितरण किए मेडिकल उपकरण व भोजन पैकेट
बालोतरा। दो दिवसीय सेवा प्रकल्प के तहत चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर, मंडली, कोरना एवं बागावास के स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल उपकरण, दवाईयां व कोरोना मरीजों को भोजन पैकेट वितरित कर सामाजिक सरोकार निभाया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि आरएसएस के सामाजिक समरसता विभाग संयोजक निर्मल लूंकड़ तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर डिजीटल ऑक्सीमीटर, हाई फ्लो मास्क, एन-95 मास्क, सेनेटाइजर, नेबुलाइजर, पीपीई शीट, विटामिन की दवाईयां व कोरोना संक्रमितों को भोजन पैकेट वितरित कर उनकी कुशलछेम पूछी। कार्यक्रम में उप प्रधान उम्मेदसिंह अराबा ने कहा कि आपदा की घड़ी में दानदाता नि:स्वार्थ भाव से मनुष्य जीवन की रक्षार्थ सेवा कर रहे है वह वाकई में मानवता की मिसाल है। मंडली सरपंच प्रतिनिधि भोपालसिंह सोढ़ा ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ व मरीजों को मेडिकल उपकरण नि:शुल्क प्रदान करनें पर ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया का आभार जताया। इस अवसर पर कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुंआ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल जैन, संघ जिला प्रचारक बाबूलाल, कार्यवाहक जुगराज, घेवरसिंह, समाजसेवी मनोहरलाल दवे, रघुनाथसिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश जैन, नरेश टेलर, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अशोक पालीवाल, मेलनर्स नरपतसिंह, निर्मला, प्रताप देवासी, किशोरदास संत सहित ग्रामीण मौजूद थे।