दूदवा गांव मे अक्षय तृतीया पर की गौ माता की सेवा

दूदवा गांव मे अक्षय तृतीया पर की गौ माता की सेवा

अक्षय तृतीया पर की गौ माता की सेवा
दूदवा:- अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती पर सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया द्वारा गौ माता  के लिए हरे चारे  की व्यवस्था की गई दहिया ने बताया कि सभी ने अपने घरों में ही रहकर इस  हिंदू त्यौहार को हिंदू रीति रिवाज एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया  एवं सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया कि इस वैश्विक महामारी के चलते मास्क एवं सेनेट्राराइज  का उपयोग नियमित करते रहें !! एबीवीपी जिला सहसंयोजक अशोक जोशी ने  कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। अक्षय तृतीया पर सभी ने गौमाता एवं मूक पक्षियों के लिए सेवा का संकल्प लिया !!
और नया पुराने