सिटी स्कैन की दरकार कब सुनेगी सरकार ?
बालोतरा:-कोरोना महामारी के चलते लोगो के हालात बहुत ही खराब चल रहे है एक ओर बीमारी का खोफ ओर दूसरी ओर आमदनी नही के बराबर ऊपर से हल्की सी खांसी या जुकाम के चलते कोरोना का भय और डॉक्टर जांच के दौरान सीटी स्कैन के लिए कह दे तो गरीब लोगों के पसीने छूट जाते है।क्योंकि 200 बेड के नाहटा होस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन नही होने के कारण लोगो को प्राइवेट जांच केंद्रों पर मुंह मांगे दाम देंकर जांच करवानी पड़ती है ।और वहाँ पर भी घंटो इंतजार करने के बाद नंबर लगता है अभी हालात ऐसे है कि लोगो को बहुत ही कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है । यदि गरीबो की आवाज जनप्रतिनिधियों के जरिये सरकार तक पहुँच जाये तो गरीबो की आवाज राज्य के सवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत तक पहुँच जाए तो बालोतरा व सिवाना क्षेत्र की जनता की इस वाजिब मांग का हल हो जाएगा और गरीबो की जेब पर लग रहे डाके पर रोक लगकर राहत भी मिल जाएगी ।
News copy:-सीमान्त केसरी
Photo credit:-बालोतरा मिडिया जॉन