केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आज शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलराज पंवार से जानकारी ली व कोविड वार्ड का दौरा कर मरीजो की कुशलक्षेम पूछी इस दौरान उन्होंने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नाहटा चिकित्सा में भेंट किये। चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और हर जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही मैं स्वयं संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचने का प्रयास कर रहा हूँ विभिन्न स्थानों से मिल रही जानकारी अनुसार चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हो रहा है एवं संसाधनों की उपलब्धता में आ रही समस्याओं का भी समाधान हो रहा है। किसी भी मरीज को चिकित्सा अभाव के कारण जान नहीं गंवानी पड़े, इसके लिए प्रत्येक हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। चौधरी ने आमजन से अपील की हैं कि वे बचाव के वे सारे जरूरी सावधानी बरतें इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया जिला उपाध्यक्ष अरुण चौधरी जिला महामंत्री भरत मोदी जिला मंत्री खेताराम प्रजापत शहर महामंत्री मुकेश सेठिया सत्यनारायण बंसल साथ में उपस्थित थे