पुलिस का अवैध बजरी खनन पर शिकंजा, तीन डम्पर सहित एक जेसीबी को किया जप्त

पुलिस का अवैध बजरी खनन पर शिकंजा, तीन डम्पर सहित एक जेसीबी को किया जप्त

लूनी नदी में लंबे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन पर आखिर कर रविवार रात बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कीl अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई पर रात करीब 9:30 बजे बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक धन फूल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव जेठतरी लूनी नदी में कार्रवाई कीl अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध बजरी खनन कर्ता वह परिवहन कर्ताओं में हड़कंप मच गयाl पुलिस ने नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन वह बजरी से भरे तीन  डंपर जप्त किएl वही बजरी भरने जा रहे एक अन्य  खाली डंपर को जप्त कियाl लंबे दिनों बाद पुलिस की अचानक कार्रवाई से समूचे क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन कर्ताओं  मैं हड़कंप मच गयाl कार्रवाई के डर से यह भागते नजर आएl

और नया पुराने