*जैन समाज की प्रमुख संस्थाओं द्वारा अनूप मण्डल के भ्रामक प्रचार एवं हिंसा के विरोध में ज्ञापन दिया गया....*
बालोतरा लम्बे समय से अनूप मण्डल द्वारा जो भ्रामक प्रचार जैन साधु संतो के विरूद्ध किया जा रहा है उसकी कड़ी निंदा एवं कार्यवाही की मांग करते हुए जैन समाज की प्रमुख संस्थाऐं- जैन नवयुवक मण्डल, महावीर युवक संघ, जैन सोशियल ग्रुप, श्री जैन श्वेतांबर मुर्ति पूजक युवक संघ, तेरापंथ युवक परिषद् एवं जैनम राइजिंग ग्रुप ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से श्रीमान उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होने कहा कि अनूप मण्डल एक जैन समुदाय विरोधी संगठन हैं, जो की राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई वर्षो से जैन साधु व साध्वियों के खिलाफ लोगों के दिमाग में जहर घोल ने का काम कर रहा है।
माननीय उच्च न्यायालय ने इनके कार्यों पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यह मण्डल आज दिन तक जैन साधु संतो के विरूद्ध प्रचार प्रसार कर रहा हैं। अनूप मण्डल बालोतरा का मुख्य अनुयायी संत मुकनाराम जो कि समदड़ी रोड़ बालोतरा पर स्थित अपने आश्रम में रहता है, वो सोशल मिडिया द्वारा जैन समाज के साधू संतो पर झूठें बेबुनियाद एवं मनगठित आरोप लगाता है उसका कहना है कि जैन समाज अपनी राक्षसी गतिविधियों से देश व दुनिया में भूकंप, अकाल, बिमारियां व महामारी लाता है। अब इस संगठन का कहना है कि कोरोना महामारी जैसी बिमारियों का भी कारण जैन समाज के साधु संत है, इस संगठन द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है जिसका कोई भी प्रमाण एवं तथ्य अनूप मण्डल के पास नहीं है। मुख्यमंत्रीजी एवं जिला कलेक्टर महोदय एवं उपखण्ड अधिकारी से निवेदन किया कि जल्द से जल्द ऐसे भ्रामक प्रचार फेलाकर समाज में हिंसा पैदा करने वाले संगठनों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और साथ ही ऐसे भडकाऊ संगठनों के पीछे किसका हाथ है और कौन इनको फंड मुहया करवाता है इसकी भी उच्च स्तरीय जांच करवाने कि मांग रखी। ज्ञापन देते समय धनराज ओस्तवाल, सुजल हुण्डिया, नरेश तातेड़, मोहनलाल बाफना, महावीर चोपड़ा, पवन बाफना, रमेश गोलेच्छा, मनोज कांकरिया, पुष्पेंद्र तातेड़, महावीर एम.बी.आर., रणजीत कवाड़, वैभव बाघमार, राजेन्द्र सालेचा, महेन्द्र छाजेड़, पंकज अन्याव, राकेश चोपड़ा, मुकेश सालेचा आदि मौजूद रहें।