महावीर इंन्टरनेशनल ने कोरोना राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया शुभारंभ
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के तत्वाधान में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री , मास्क, सैनिटाइजर वितरण सामग्री का केंद्रीय मंत्री केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने महावीर इंटरनेशनल सहित दानदाताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी के समय की जारी सेवाओं को उल्लेखनीय बताया एवं भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ,नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा देवी जैन, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेश चौहान ने सेवा कार्यों के लिए तन, मन, धन से योगदान देने वाले दानदाताओं एवम कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों का विशेष योगदान होने की बात कही ।अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए ,अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग हेतु अग्रवाल परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समारोह में कार्यक्रम संयोजक पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल के द्वारा दानदाताओं के सहयोग से किए जा रहे सेवा कार्य, मास्क, सैनिटाइजर फेस शिल्ड, हरा चारा, गुड वितरण सामग्री जानकारी दी तथा दानदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।समारोह में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा सैनिटाइजर मास्क एवं खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद परिवारों को देने के कार्य योजना का विधिवत शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भामाशाह बाबूलाल अग्रवाल एवं परिजनों का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने स्वागत भाषण एवं सचिव रमेश त्रिवेदी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी गौतम दांती, अशोक भंसाली, महावीर बोकडिया, पवन नाहटा, नगराज चोपड़ा, महेंद्र चोपड़ा, धर्मेश चोपड़ा, पारस माली, खेताराम प्रजापत, चतुर्भुज, राजेश पुरी, अशोक चौपड़ा, धर्मेंद्र दवे सहित सदस्यों के साथ ही नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।