मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही- भंडारी

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही- भंडारी

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही- भंडारी
कोरोना काल में राहत को आहत देने के उद्देश्य से भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण निरन्तर जारी है समाजसेवी पारसमल भंडारी ने बताया कि भामाशाह बाबूलाल (अग्रवाल इंडस्ट्रियल ) द्वारा बांटे जा रहे खाद्य सामग्री के किट का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत आज क्षेत्र के पारलू कनाना सराणा सहित विभिन्न गांवों के ऐसे परिवार जिसमे कमाने वाले कोई नही हो ओर निराश्रित हो ऐसे परिवारों का चयन कर उन्हें खाद्य सामग्री सौपी गई भंडारी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नही है क्षेत्र के भामाशाहों के इसके लिए आकर ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर धर्मेन्द्र दवे गौतम दांती खेताराम प्रजापत गौतम श्रीश्रीमाल  उपस्थित थे

और नया पुराने