*पंकज दवे बने वैदिक प्रसार प्रचार मंत्री*
कृष्णा सेवा संस्थान की समस्त कार्यकारिणी द्वारा पंकज दवे को वैदिक प्रसार प्रचार मंत्री चुना गया गया,अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया पंकज दवे को वैदिक अनुष्ठान और कर्मकांड का पदभार दिया गया है ,पंकज दवे काशी धाम से कर्मकांड शिक्षित है और कृष्णा सेवा संस्थान में निरन्तर सेवा देते आये है।इस अवसर पर पवन गहलोत ,दीपक परमार,विपिन दवे,विमल मालवीय,मुकेश सिंह,मांगीलाल खत्री,विजय त्रिवेदी ने पंकज दवे को पदभार ग्रहण करवाते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।