महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर बैंक का विधिवत शुभारंभ किया ।
महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा कोराना महामारी के समय की जा रही सतत सेवाओं को सराहनीय बताया एवं ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर बैंक के माध्यम से आवश्यकता युक्त लोगों को विशेष राहत प्रदान करने का पुनीत कार्य बताया। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मास्क, सैनिटाइजर , सामग्री एवम ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर मशीन सहित अधिक सुविधाओं प्रदान करने के कार्य योजना के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल केंद्रों के माध्यम से ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर बैंक बनाकर कार्य किया जा रहा है,साथ ही वर्चुअल चिकित्सा परामर्श केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान की जा रही है ।कार्यक्रम प्रभारी पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बालोतरा केंद्र को 2 मशीनें प्रदान की हैं, उसका पूर्ण सदुपयोग किया जाएगा। केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने कहा कि अपेक्स की उक्त बैंक योजना के विधिवत संचालन हेतु समिति बनाई गई हैं , एपेक्स द्वारा ऑक्सीजन मशीनें एवम मास्क सैनिटाइजरआदि सामग्री प्रदान करने हेतु आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सचिव रमेश त्रिवेदी ने बताया कि सेवा कार्य में महावीर बोकडिया, गौतम दांती धर्मेंद्र दवे, खेताराम प्रजापत सहित सदस्यों ने भाग लिया ।