कवि गढ़वी ने जसोल माजीसा के किए दर्शन, विकास कार्यो को सराहा
जसोल- कच्छ राजघराने के राज कवि पुष्पदान गढ़वी ने जसोलधाम स्थित श्री राणी भटियाणी मन्दिर में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। कच्छ गुजरात से चार बार सांसद व एक बार विधायक रहे पुष्पदान गढ़वी शुक्रवार को जसोल पहुंचे। जहां उन्होंने राणी भटियाणी मन्दिर जसोल, श्री राणी रूपादे मन्दिर पालिया व श्री रावल मल्लीनाथ मन्दिर मालाजाल, तथा श्री मल्लीनाथ गौशाला मालाजाल का दर्शन पूजन कर खुशहाली एवं कोरोना से निजात की मंगल कामना की। इसके बाद गढ़वी ने मन्दिर के चल रहे विकास कार्यो का अवलोकन कर कारीगरी को सराहा। कवि गढ़वी ने रावलगढ़ जसोल में मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल से भेंट कर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आशीष दिया। रावल किशनसिंह जसोल द्वारा स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। इस अवसर पर मोहनदान देथा बाड़मेर मौजूद रहे।