*नगर परिषद सभापति जैन ने पत्रकारों पर बेतुका बयान का स्टेटस किया शेयर*
नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा जैन ने शनिवार को अपने मोबइल स्टेट्स पर एक पोस्ट शेयर की है। जिससे बालोतरा के पत्रकारों में रोश व्याप्त हो गया। वही नगर की प्रथम नागरिक सभापति पद पर बैठे हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाना दूर्भाग्यपूर्ण है।
दरअसल बालोतरा नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड सत्ता में है। वही नगर परिषद की सभापति सुमित्रा जैन पिछले लम्बे समय से किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में रहती है। शनिवार को जो हरकत की है उससे उपखण्ड के पत्रकारों में रोश व्याप्त हो गया। लोगों को भी मानना है िकइस प्रकार से पत्रकारों पर आरोप लगाना गलत है। इस प्रकार की किसी को उम्मीद नही थी।
ये की पोस्ट शेयर पत्रकारों में रोश व्याप्त
एक नगर के प्रथम नागरिक से इस प्रकार की हरकत की उम्मीद किसी को नही होती है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि उसने अपने मोबाइल नम्बर के वाट्सअप पर एक पोस्ट शेयर की है जिस में लिखा है कि एक समय वो था जब देश को आजाद कराने में पत्रकारों का बड़ा हाथ था। और एक समय आज है जब देष को बर्बाद करने में पत्रकारों का भी बड़ा हाथ है। इस प्रकार की एक पोस्ट शेयर करने से विवाद बढ़ गया। पत्रकारों ने कहा कि दिनरात बिना किसी पक्ष पात के निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले पत्रकारों पर देष को बर्बाद करने का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
लम्बे समय से सभापति लगातार है सुर्खियों में
नगर परिशद् बालोतरा के वर्तमान बोर्ड गठन के बाद से सभापति किसी न किसी विशय को लेकर के लगातार चर्चा में है। पूर्व में कमेटियों के गठन के बाद उस में छेड़छाड़ के विशय में, चहेतों को लाभ पहूंचाने के विशय में, पट्टा षाखा की फाइलों के विशय में सहित कई प्रकार के कारण के सभापति निरंतर चर्चाओं में रहती है। लेकिन षनिवार को षेयर की पोस्ट के बाद विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।
Tags:
बालोतरा