गरीब परिवारों में मासिक राशन वितरण*
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा चयनित 6 गरीब परिवारों में मासिक राशन वितरित किया गया,अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भामाशाह देवराज खींवसरा द्वारा प्रदान किया गया राशन सामग्री का निरन्तर गरीब परिवारों में वितरण किया जा रहा है,मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि हमारी संस्था के पास किसी भी गरीब परिवार की सूचना मिलती है तो उनकी वास्तुस्थिति देखकर उचित मदद पहुंचाई जाती है,इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन गहलोत,लेखाधिकारी आनंद दवे,ग्रामीण प्रभारी राजू माली बिठुजा,रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री ,जवेरीलाल मेहता,गौतम दांति,सुरेंद्र सिंह,सहित सदस्य मौजूद रहे।