लोगो का भरोसा जीतकर पैसे डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ रूपये ठग लिए।

लोगो का भरोसा जीतकर पैसे डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ रूपये ठग लिए।

 करोडो की ठगी की रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश में 4 जिलों की पुलिस झूटी हुई है।  अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है 



कोटा में लोगो की पैसे डबल करने करने का झांसा देकर लोगो से 100 करोड़ रूपये ठग लिए गए। कंपनी अपेक्षा ग्रुप चिटफंड नाम से थी जिसमे 38 डायरेक्टर्स थे उन सब ने मिलकर लोगो का पैसा ठग लिया।  पुलिस को शिकायत की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस लगातार उनके ठिकानो पर छापे मार रही है और अभी तक पुलिस ने 2 डायरेक्टर्स को पकड़ लिया है लेकिन अभी भी  36 डायरेक्टर्स फरार है। 

ये राजस्थान राज्य की अब तक की सबसे बड़ी ठगी मानी जा रही है।  2017 में अपेक्षा ग्रुप चिटफंड नाम से एक कंपनी रजिस्टर हुई थी।  कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बहुत अच्छे अच्छे ऑफर्स दिए जैसे की आपकी जितनी भी रकम कंपनी के पास जमा है उस पर ग्राहकों को 3% हर महीने ब्याज मिलेगा।  और कुछ ही दिन में आप अपने  पैसे डबल कर सकते है। जिससे की इस कंपनी के हजारो कौस्ट्मर बन गए और उन कॉस्टमर्स ने मिलकर इस कंपनी को मालामाल कर दिया।  

 पहले लोगो को ज्यादा लालच दिया 

अपेक्षा ग्रुप ने शुरुआत में अपने ऑफर्स को लोगो तक पहुंचने के लिए एजेंट्स को हायर किया और उन एजेंट्स ने लोगो के अपनी रकम का 3 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया और एक साल में पैसे डबल कर देने का लालच दिया। जिससे उनके ग्राहक जुड़ना शुरू हो गए और शुरुआत की 2 साल में कंपनी ने लोगो तक उनके पैसे पहुचये भी।  जैसे जैसे इनके ग्राहक बढ़ते गए तो ग्राहकों ने ज्यादा पैसे जमा करनवाना शुरू किया जसके बाद कंपनी ने लोगो को ब्याज देना बंद कर दिया। और थोड़े समय बाद कंपनी 100 करोड़ का घोटाला करके भाग गई 

ठगी का मास्टरमाइंड कौन है

 इस पूरी ठगी का मास्टरमाइंड़ अपेक्षा ग्रुप का निदेशक मुरली मनोहर नामदेव मूलतः बारां जिले का रहने वाला है। पहले तो मुरली मनोहर ने पैसे डबल करने का जल बिछाया और अपनी कंपनी का ऑफिस कोटा के नई ग्रेन मंडी के पास मौजूद आकाश मॉल में खोला।  मुरली मनोहर के साथ संजय कश्यप , हरिओम सुमन , भारतराज और हिमांशु सहित कुल 38 डायरेक्टर्स इस कंपनी में काम करते थे  
इन डायरेक्टर्स में अभी तक पुलिस ने  2 डायरेक्टर हरिओम सुमन और संजय कश्यप को पकड़ के जेल में दाल दिया है और उनसे पूछताछ अभी जारी है और इन ठगो के पीछे कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ की पुलिस लगी हुई है।  

और नया पुराने