साइड ना देने के कारण एक युवक की कर दी हत्या।

साइड ना देने के कारण एक युवक की कर दी हत्या।


पाली  जिले के नाड़ी मोहल्ले में रहने वाले 40 वर्षीय नौसाद खान पुत्र मुरादअली अंसारी की रविवार देर रात को रामदेव रोड निवासी 26 वर्षीय रवि जोशी पुत्र बालकिशन जोशी द्वारा हत्या कर दी गयी।  पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा सोमवार देर शाम को किया।  SP राजन दुष्यंत ने बताया की नौसाद  रविवार को खारड़ा में अपने दोस्त इमरान के साथ शराब पिने के बाद खेतलाजी की प्याऊ के पास पहुंचे।  पीछे से रामदेव रोड क्षेत्र में किराए के माकन में रहने वाला रवि हाउसिंग बोर्ड की तरफ अपनी बोलेरो लेकर आ रहा था।  नौसाद की कार रोड पर खड़ी थी। जिससे रवि ने नौसाद को कार रोड से हटाने के लिए बोला।  तब इतनी सी बात पर दोनों के बिच में झगड़ा शुरू हो गया।  

तब रवि ने दोनों को धमकी देते हुए कहा की यह क्या दादागिरी दिखते हो हिम्मत है तो मेरे इलाके में चलके दादागिरी दिखाओ।  इस बात पर नौसाद जोश में आ गया और रवि के बोलेरो में आकर बैठ गया और बोलै जहां चलना है वहा चल देखते है की तू क्या कर सकता है।  जिसके बाद रवि अपनी बोलेरो को लेकर PHED ऑफिस के बहार लेकर गया।  और वहां पर उन दोनों के बिच झगड़ा शुरू हो गया।  जिससे नौसाद के सिर पर चोट लगने के कारण उसके मुँह-नाक और कान से खून निकलने लगा।  जिससे नौसाद की मौत हो गयी।  हत्या के बाद रवि ने PHED ऑफिस के बहार लगे केमरो को भी तोड़ दिया ताकि कोई साबुत न रह सके।  



यह हैं मामला
ज्ञात रहे कि रविवार रात करीब 10 बजे पीएचईडी ऑफिस के बाहर पाली के नाडी मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय नौसाद खान पुत्र मुरादअली अंसारी का शव पड़ा मिला था। जिसकी किसी ने हत्या कर दी थी। मौके पर पुलिस को निकट ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिल। यहां से पुलिस ने डीवीआर जब्त की। जिसमें पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे।

और नया पुराने