Rajasthan जैसलमेर जिले में मगलवार को चुना पत्थर से भरी हुई मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से निचे उतर गए। जिससे इस रेल मार्ग पर चलने वाली बाकि सभी रेलगाडियो को रद्द कर दिया गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई भी जनहानि की सुचना नहीं मिली है। हादसे के बाद रेल यातायात मार्ग बाधित हो गया। पटरी से निचे उतरने वाली ट्रैन जेठा चन्दन और थायथ हमीर के बिच जोधपुर- फलोदी रेलवे ट्रैक पर उस समय हुई जब ट्रेन जैसलमेर के सानू से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ओर जा रही थी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार कुछ डिब्बे पलट गए
सरकारी रेलवे पुलिस ने समाचार में बताया की मालगाड़ी के बाकि डिब्बे पटरी से निचे उतर गए जबकि पहला और आखिर का डिब्बा एकदम सुरक्षित है।
ट्रैन की मरम्मत के लिए एक राहत ट्रैन घटनास्थाल पर भेज दी गई है। और मरम्मत का काम शुरू हो चूका है। अधिकारी का कहना है की जोधपुर लालगढ़ ट्रैन के साथ साथ 7 और ट्रैन को भी रद्द कर दिया गया है।