विधायक के बेटे के साथ 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की पल में कार गिरने से हुई मौत

विधायक के बेटे के साथ 7 मेडिकल स्टूडेंट्स की पल में कार गिरने से हुई मौत


 महाराष्ट्र  महाराष्ट्र के विधायक के बेटे की गाड़ी पुल में गिरने से  मौत हो गयी।  हादसा महाराष्ट्र के सेलसूरा के पास रात करीब 11 हुआ था।  जब भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे अविष्कार रहांगदाले देवली से वर्धा स्वांगी मेडिकल कोलाज जा रहे थे।  अविष्कार के साथ 7 और लड़के ( नीरज चौहान, नीतीश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जाय और पवन शक्ति )गाड़ी में मौजूद थे।  ऐसा बताया जा रहा की मौत का कारण किसी जंगली जानवर को बताया जा रहा है।  उन्होंने जानवर को बचने के चक्कर में उनकी गाड़ी पुल से निचे गिर गई।  

मरने वाले लड़को को दिए जायेंगे 2-2 लाख रूपये 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में हुए हादसे में जान गवाने वाले लड़को के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 2-2 लाख रूपये देंगे और घायल लड़को के परिजनों को 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 



और नया पुराने