बालोतरा (बाड़मेर) रिलायंस पैट्रोल पंप के पास हुआ गंभीर हादसा

बालोतरा (बाड़मेर) रिलायंस पैट्रोल पंप के पास हुआ गंभीर हादसा

बस और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर जिसमें दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल

Khabar Balotra

Accident pictures
 


रिलायंस पैट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

बालोतरा थाना क्षेत्र के पचपदरा रोड रिलायंस पैट्रोल पंप के पास रविवार को शाम एक

तेज रफ्तार बस ने बाईट सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक गंभीर

रूप से घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए बालोतरा के जिला नाहटा अस्पताल लाकर

भर्ती कराया गया।

सड़क हादसे में जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह(45) निवासी चिडिय़ा व पुनमाराम

मेघवाल(35) निवासी सणतरा मोटरसाइकिल पर सवार होकर पचपदरा कि ओर जा रहे

थे। इस दौरान पचपदरा रोड रिलायंस पैट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही बस ने

मोटरसाईकिल को टक्कर मारी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से

घायल हो गए। 

प्राथमिक उपचार के दौरान गुलाब सिंह गंभीर घायल थे गुलाब सिंह को उपचार के बाद

जोधपुर रेफर किया गया।

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर घायलों को नाहटा अस्पताल लाया गया।


और नया पुराने