विधायक का साफा व माला पहनाकर किया अभिनन्दन, जताया आभार

विधायक का साफा व माला पहनाकर किया अभिनन्दन, जताया आभार

 

विधायक श्री मदन जी प्रजापत ने राजकीय चिकित्सालय में मरीजों हेतु करवाई सुविधा

 


बालेातरा 16 जनवरी 2022 

     राजकीय आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किटनोद एवं पारलू सहित क्षेत्र के 5 चिकित्सालयों में मरीजों की सुविधा हेतु 6 बैड अतिरिक्त वार्ड निर्माण हेतु 49.15लाख स्वीकृत करवाने पर किटनोद एवं पारलू ग्राम के ग्रामवासियों ने विधायक मदन प्रजापत का उनके आवास पर जाकर साफा माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर किटनोद के नरेन्द्रकरण द्वारा चिकित्सा क्षेत्र सहित क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु किये गये प्रयासों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहां कि विधायक द्वारा चिकित्सा एवं षिक्षा के क्षेत्र में जनमांग अनुसार बहुत कार्य करवाये गये हैं। रमेष चैधरी ने पारलू एवं आसपास के क्षेत्र मे पेयजल समस्या के समाधान हेतु मांग की। इस मौके पर किषन प्रजापत ,जुजाराम चैधरी, एडवाकेट संजय प्रजापत, रमेष कुमार चैधरी, भुपेन्द्रंिसह जुगतावत, हडमलराम विष्नोई, पुनमाराम , पेमाराम, चैनाराम, गोबरराम, चेलाराम, हिराराम, नेमाराम, पारसमल,जोमतारराम पारलू सहित सैकडों किटनोद एवं पारलू ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधी थे।


और नया पुराने