नाहटा हॉस्पिटल में हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर किये भेंट
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा बढ़ते हुए कोरोना प्रकोप को देखते हुए नाहटा हॉस्पिटल में 5 हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन के सेट भेंट गए,कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने जानकारी दी कि नाहटा हॉस्पिटल के मेल नर्स प्रथम नरपत चौहान द्वारा सूचना दी गयी थी कि हॉस्पिटल में सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन की कमी है जिस की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना का खतरा हो सकता है तो संस्थान द्वारा तुरंत प्रभाव अशोक कछवाह की मदद पांच स्टील के सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन के सेट मंगवाकर भेंट किये जिस से हाथों को सेनेटाइजर करने से पहले उसको छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी,सेनेटाइजर करने के लिए पांव से प्रेशर देकर हाथो को सेनेटाइज किया जा सकता है।जिस से कोरोना का सक्रमण नहीं फैलेगा।नाहटा हॉस्पिटल के पीएमओ भवानी शंकर गहलोत ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा अस्पताल में बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु भेंट की गई है जिस से निश्चित रूप से कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी और उन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया ,इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ओमप्रकाश खत्री , सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,वैदिक मंत्री पंकज दवे,कोषाध्यक्ष दुष्यंत देवड़ा,भरत भाटी सहित सदस्य मौजूद रहे।