नेताजी के जन्म दिवस PM मोदी ने ट्वीट करके कहा की "सभी देश्वासियो को प्रकाराम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था। और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती (Netaji 125th Birth Anniversary) है आज के इस दिन को मोदी सरकार ने प्रकाराम दिवस के रूप मानाने का एलान किया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में :-
- नेताजी सुभाष चंद्र का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिसा के कटक गांव में हुआ था।
- नेताजी के कुल 14 भाई - बहिन थे और नेताजी अपने माता-पिता की 9 संतान थे।
- बोस के पिता का नाम जानकीनाथ था जो की एक वकील थे और वे उनके शहर के फेमस वकीलों में से एक थे
- नेताजी ने कर्णाटक यूनिवर्सिटी में पढ़के बी ए की डिग्री हासिल की।
- नेताजी ने ही महात्मा को पहली बार "राष्ट्रपिता" कहकर सम्बोधित किया था।
- सुभाष चंद्र को अडोल्फ हिटलर ने सबसे पहले "नेताजी" कहकर सम्बोधित किया था।
- नेताजी ने करीब 40000 भारतीयों के साथ 'आजाद हिंद फौज' बनाई, जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाईया लड़ी थी।
- माना जाता है उनकी मौत ताइवान में एयर प्लेन क्रेश में 18 अगस्त 1945 को हो गई. हालांकि कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है नेताजी की मृत्यु की साजिस की गई थी हालाँकि इसका खुलासा नहीं हुआ.
Tags:
LATEST NEWS