अलवर जिले में एक युवक को मार मार कर कर दिया अधमरा
दो नामजद, और दो अज्ञात लोगो ने मिलकर एक युवक को सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट करने की वजह से मर पीट कर अधमरा कर दिया। गुंडों ने मिलकर युवक पर लाठी व डंडे बरसाए जिससे उस युवक के हाथ पैर फ्रेक्चर हो गए। मार पीट का मामला अलवर का है।
पूछताछ करने पर पुलिस ने बताया की बानसूर के गिरुदी के निकट मांडिला बसई गांव के राहुल को पास ही गांव की नदी के पास सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर पीटा। पुलिस ने युवक से बयान लेकर बताया की युवक को तीन लोग गलियां बोल रहे थे और लाठी से मर रहे थे। और एक आदमी उनकी वीडियो ले रहा था। लाठी बरसाने वाले लोगो से उस युवक ने बार बार माफ़ी मांगता रहा और अपनी जान की भीख मांगता रहा। फिर भी उन्होंने लाठी बरसाना बंद नहीं किया। और जब वो युवक अधमरा हो गया तब उसे वही पर छोड़ कर चले गए।
लोगो में अपनी दहशत फैलाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
गुंडों ने मारपीट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया ताकि लोगो में उन गुंडों की दहशत फेल सके। और लोग उनसे डरते रहे। कुछ लोगो ने ये बताया की युवक के साथ मारपीट करने वाले का नाम बल्लू बालावास है और उसकी एक गैंग है। हालाँकि पुलिस ने ये बताया है की वो उन गुंडों को जल्द ही पकड़ लेंगे।
पुलिस ने बताया की जिस युवक के साथ मार पीट हुई है वो बानसूर के गिरुदी के निकल मंडिजा बसई गांव में रहता है और उसका नाम राहुल गुर्जर और वो कॉलेज में 2nd ईयर कर रहा है