Rajasthan Corona Cases: पिछले 24 घंटो में प्रदेश में मिले 14,829 नए केस और 17 की मौत

Rajasthan Corona Cases: पिछले 24 घंटो में प्रदेश में मिले 14,829 नए केस और 17 की मौत

 राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 14,829 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो गई।



corona update : भारत में हर जगह कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सिर्फ यही नहीं अब संक्रमण से लोगो की जान भी जाने लगी है।  शनिवार के दिन राजस्थान में कुल 14829 मामले सामने आये।  जिसके बाद अब राजस्थान में कुल कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या 89233 हो गयी है।  राजस्थान के तीन शहरो में कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते ही जा रहे है।  शनिवार के दिन जयपुर में 3988 संक्रमित मिले जिसके बाद कुल केसेस 22788 हो गए है , अलवर में 1222 केस सामने आये और कुल केस 7806 हो गए और जोधपुर में 1124 केसेस सामने आये जिसके बाद अब जोधपुर में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 6994 हो गयी है।  


जो लोग वैक्सीन ले रहे है वो जल्दी ठीक हो रहे है 
जिन लोगो ने कोरोना की दोनों वैक्सीन ली हुई है वो लोग भी संक्रमित हो रहे है लेकिन संक्रमित होने के बाद वे मरीज जल्दी रिकवर भी हो रहे है।  डॉक्टर्स ने बताया की जो मरीज किसी दूसरी बीमारी का इलाज करने के लिए भर्ती होते उन्हें चेक करने पर वे कोरोना पोसिटीव मिलते है लेकिन उनके लिए अलग से कोविड वार्ड बनाये हुए है। 
साथ ही परिस्तिथि को देखते हुए और भी बेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। 





 

और नया पुराने