एक क्रेन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उस युवक की मौके पर मौत हो गयी

एक क्रेन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उस युवक की मौके पर मौत हो गयी

 जोधपुर जिले के रणसी गांव में रविवार को एक क्रेन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी।  



बोरुंद थाना के अंतर्गत आने वाले रणसी गांव व खेजड़ला जाने वाली मुख्य रोड पर केमिकल फैक्ट्री के किनारे खड़े 45 वर्षीय किसान रामसुख माली निवासी रणसी को  क्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे उस किसान की हादसे में मौत हो गयी।  टक्कर होने के बाद वहां ग्रामीण लोगो की भीड़ जमा हो गयी और लोग कई तरह की मांगे करने लगे। इस घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर बिलाड़ा तहसीलदार, बोरुंदा व पीपाड़ पुलिस मौके पहुंची। और वहां पर लगे जाम को हटाते हुए वहां से रामसुख माली के शव को हटवाया गया।  

एक्सीडेंट की खबर आस पास के ग्रामीण लोगो की मिलने पर वहां पर सेकड़ो ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए। रामसुख की मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे सड़क मार्ग जाम कर दिया। मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व क्लेम दिलाने तथा आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया।और सड़क के दोने और लगभग आधा आधा किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। वहीं, हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।  

यह हुआ दर्ज मामला
बोरुन्दा थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के अनुसार खेमाराम पुत्र रामपाल माली निवासी रणसीगांव ने रिपोर्ट देकर बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे उसका भाई रामसुख माली शिवमगरी निवासी रणसी गांव मजदूरी करने को जाने के लिए सड़क की एक साइड में खड़े थे। उसी दौरान एक क्रेन ने टक्कर मार दी। क्रेन के टायर के नीचे सिर दब जाने से रामसुख की मौके पर ही मौत हो गई।

और नया पुराने