बह रहे झरने - बेपरवाह है जल विभाग

बह रहे झरने - बेपरवाह है जल विभाग

बह रहे झरने - बेपरवाह है जल विभाग  

 यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है

ख़बर बालोतरा  के    मूंग रोड  पर   स्थित   सब्जी मंडी पास वाली पानी की टंकी   की है 

 जल विभाग   की लाफरवाही  देखिये 

यहाँ पर टंकी पूरी भर जाने के बाद पानी के झरने  को देखिये   प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी   व्यर्थ बह रहा है




बालोतरा के   मूंग रोड  पर   स्थित   सब्जी मंडी के   बाहर नालो की कई दिन से सफाई नहीं हुई है। तथा कई बार पानी की टंकी भर जाती है और पानी नालों में बह जाता है। तथा नालों का पानी भर बाहर आ जाता है और कचरा भी फैलता है तथा प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा  है। और गंदगी फैलती है आज सुबह 5:30 बजे टंकी भर गई थी और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। ऐसा कई बार होता है। टंकी पूरी तरह भर जाती है और पानी बर्बाद होता रहता है।

प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी सड़कों पर बहता रहता है।


सब्जीमंडी में कार्य कर रहे   भटराज ने बताया की सुबह-सुबह रोज इस टंकी से   जल   व्यर्थ  बह रहा है जो  बाद में    पानी सड़कों पर बहता रहता है। इससे गंदगी फेल रही है 






MOX RATHORE

MOX RATHORE BLOG is one of the leading consumer technology websites aimed at helping people understand and use technology in a better way

और नया पुराने