प्रिंस पंचारिया बालोतरा से केदारनाथ धाम शुभारम्भ एकल पैदल यात्रा कल रवानागी
byMOX RATHORE
•
प्रिंस पंचारिया बालोतरा से केदारनाथ धाम शुभारम्भ एकल पैदल यात्रा कल रवानागी
अपने शहर बालोतरा से शिवभक्त प्रिन्स पंचारिया बालोतरा प्रसिद्द कलाकार ( डांस कोरियोग्रफर ) बालोतरा से केदारनाथ पैदल यात्रा करेंगे जो 9 फरवरी 2022 को सुबह 9:00 बजे यात्रा आरंभ करेंगे अपने निवास स्थल गायत्री चौक भुनेश्वर भवन से रवाना होकर केदारनाथ के लिए पधारेंगे आप आप सभी को निवेदन है कि सभी शिवभक्त प्रिंस पंचारिया को उसके निवास स्थल पर आकर उनको आशीर्वाद प्रदान करें कम उम्र में भक्ति और जज्बा को सलाम जो अपनी पैदल यात्रा का प्रारम्भ करेंगे , यात्रा की कुल लम्बाई 1340 किलोमीटर की यात्रा रहेंगी , यात्रा का समय 3 माह का रहेगा । शाम 6:00