केंद्र सरकार के 5 मंत्री कल तिलवाड़ा मेला आएंगे, काजरी की कृषि प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन,किसानों व पशुपालकों से भी होंगे रूबरू,केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
बालोतरा उपखंड क्षेत्र विश्व विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पशु मेले में कल आयोजित होने वाली कृषि प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार के 5 मंत्री मेले में शिरकत करेंगे।प्रदर्शनी में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान भाग लेंगे और किसानों व पशुपालकों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय बीजेपी जनप्रतिनिधि तथा बाड़मेर,बालोतरा एवं जैसलमेर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है ।मंत्री चौधरी ने जनप्रतिनिधयों व प्रशासन से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक सुझाव दिए।
पशु मेले एवं कृषि प्रदर्शनी को लेकर स्थानीय लोगों ने उत्साह : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि 1 से 3 अप्रैल तक यहां मेला मैदान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि एवं पशुपालन से संबंधित संस्थानों की ओर से देश की सबसे बड़ी कृषि एवं पशुपालन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है, इससे यहां आने वाले किसानों को न केवल पशुपालन के बारे में बल्कि कृषि और नवीनतम तकनीक के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही मेले में श्रेष्ठ पशुपालकों और किसानों को भारत सरकार द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि तिलवाड़ा में श्री मल्लीनाथ पशु मेला प्रारंभ हो गया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से मेले का आयोजन नहीं हो रहा था, अब एक बार फिर से मेले को लेकर स्थानीय लोगों, व्यापारियों और पशुपालकों में उत्साह नजर आ रहा है।इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, कल्याणपुर पूर्व प्रधान हरीसिंह, आदि उपस्थित थे।