पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने लेआउट पास करने की मांग की

पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने लेआउट पास करने की मांग की

बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में लेआउट प्लान पास करवाने के बाबत में नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर लेआउट प्लान पास करवाने की मांग की गई है। पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा है लेकिन शहर के भीतरी भाग परिषद क्षेत्र व पैरा फेरी बेल्ट के कई खसरो की पत्रावली आज लंबित पड़ी है खसरों के ले आउट प्लान पास नहीं होने से लोग पट्टो के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं व परेशान हो रहे हैं तथा समय रहते अधिकारियों द्वारा जनमानस की भावनाओं की कद्र करते हुए जल्द से जल्द पेंडिंग खसरों के लेआउट प्लान पास करवाकर जारी करवाने की कार्यवाही करने की मांग की गई। वही नगर परिषद द्वारा आवत जमीन के बदले 25% विकसित जमीन खातेदारों को देने का परिपत्र राज्य सरकार से आया हुआ है और कई खातेदारों द्वारा फाइलें जमा करवाई हुई है।
और नया पुराने